Kolkata: राजीव कुमार पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी
पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया।
एक अधिकारी ने बताया कि वह मनोज मालवीय की जगह लेंगे जो आज सेवानिवृत्त हो गए।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in WB: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से बिगड़ रहे हालात, बढ़े मौत के आंकड़ें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने एक आदेश के हवाले से बताया कि कुमार फिलहाल सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव हैं और वह तत्काल कार्यभार संभालेंगे।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी कुमार पहले राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Bengal Elections: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड