लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 5000 रूपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

लक्सर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमे उन्हें सफलता हासिल हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी वाजिद उर्फ पतली को किया गिरफ्तार
इनामी वाजिद उर्फ पतली को किया गिरफ्तार


उत्तराखंड़: लक्सर पुलिस ने आज शाम कई संगीन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपी वाजिद उर्फ पाटली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, गहन जांच और संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान वाजिद को पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जांच में पता चला कि वाजिद न केवल चोरी और धोखाधड़ी में लिप्त था, बल्कि वह अन्य आपराधिक वारदातों में भी लिप्त था। अपराधी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उसके खिलाफ ₹5000 का इनाम घोषित किया था, ताकि जनता का सहयोग प्राप्त किया जा सके और उसकी गिरफ्तारी में तेजी लाई जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  लक्सर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,  "हमारी टीम ने वाजिद के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता से मिली जानकारी और हमारी सतर्कता के कारण ही यह कार्रवाई सफल हो पाई। हम अपराध पर कड़ी नजर रखेंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Encouter: चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, बदमाश से हुई मुठभेड़

होगी आगे की कानूनी कार्रवाई 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वाजिद से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने जनता से अनुरोध किया है कि अगर किसी के पास इस संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी है तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें। लक्सर पुलिस की यह कार्रवाई दर्शाती है कि अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ₹5000 का इनाम घोषित करके अपराधियों को पकड़ने के इस प्रयास ने यह साफ कर दिया है कि कानून से बचना आसान नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें | Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल

 










संबंधित समाचार