सिसवा विधानसभा में रखा गया खास कार्यक्रम, इन सभी तैयारियों पर दिया गया जोर
सिसवा विधानसभा क्षेत्र के जहदा में श्री श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके रामलीला मंच का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

महराजगंज: जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के जहदा ग्राम सभा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत 19 मार्च को राम जानकी मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महायज्ञ के आठवें दिन पूर्व मंत्री सुशील टिबरेवाल ने रामलीला मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कलाकारों ने सीता हरण संवाद का मंचन किया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
महायज्ञ का समापन 27 मार्च को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कई मकान बुरी तरह टूटे