यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, बलिया के डीआईओएस सस्पेंड, UP STF करेगी जांच, नपेंगे कई दोषी
उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आज होने वाली अंग्रेजी के पेपर लीक होने के मामले में सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बलिया जिले के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया है। पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ द्वारा की जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा केअंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और एसपी से रिपोर्ट मांगी की गई है। बलिया जिले के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया है। पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। इस मामले में सरकार ने दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
पेपर लीक होने के बाद यूपी के जिन 24 जिलों में आज परीक्षा रद्द की गई हैं, वहां परीक्षा का आयोजन अब 13 अप्रैल को कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी में दो दिनों में निलंबित दो पुलिस कप्तानों पर लटकी विजिलेंस की तलवार, सम्पत्तियों की होगी जांच
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर 24 जिलों में लीक हो गया है, जिसके बाद बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के इन सभी 24 जिलों में अंग्रेजी पेपर की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। यह पेपर आज दो बजे होना था। इन 24 जनपदों के अलावा अन्य जिलों में परीक्षा जारी रहेगी।
पेपर लीक की सूचना के बाद यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने परीक्षा नियंत्रण केंद्र का दौरा किया और अधिकारियों से जरूरी जानकारी मांगी। उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद का भी बदला नाम.. जानिये यूपी बोर्ड का नया नाम
इन जिलों में हुआ पेपर लीक
जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं। इन सभी जिलों में आज 12वीं का अंग्रेजी पेपर रद्द कर दिया गया है, बाकी जिलों में परीक्षा जारी रहेगी।