यूपी सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, कई पर गिरेगी गाज, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस केस में कुछ औरों पर भी गाज गिर सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी स्टोरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पुलिस और संबंधित एजेंसियां कई कारणों से अक्सर खासी तत्पर नजर आती हैं लेकिन अब सीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक औऱ लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस मामले के उजागर होने के बाद और भी कई पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है।
दरअसल, सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही का यह मामला बस्ती जनपद से जुड़ा हुआ है। गत 19 अक्टूबर को बस्ती के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम योगी ने बस्ती से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और अभियान से जुड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें |
UP Police: यूपी में खाकी पर लगा दाग, आगरा में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिये भ्रष्टाचार से जुड़ा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएम योगी अपने इस दौरे के दौरान बस्ती के जिस अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुंचे थे, उस कार्यक्रम एक युवक लाइसेंसी हथियार लेकर शामिल हुआ था। इस कार्यक्रम में लाइसेंसी हथियार के साथ शामिल होने वाले शख्स का नाम जितेंद्र पांडे है, जो गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले हैं।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में उपस्थित इटावा के सीओ रमेश चंद्र पांडे की नजर अचानक जितेंद्र पांडे पर पड़ी। सीओ ने इस शख्स को बाहर निकालकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि एंट्री गेट पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते जितेंद्र पांडे नामक शख्स हथियार के साथ कार्यक्रम में दाखिल हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी सचिवालय की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, ऐसे सामने आया चौंकाने वाला मामला
सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला उजागर होने पर बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर हरि राय, सब इंस्पेक्टर विंध्याचल थाना मुंडेरवा, हेड कांस्टेबल शिव धनी और हेड कांस्टेबल रामप्रकाश थाना कलवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर बस्ती जनपद के अलावा अन्य जिलों में तैनात कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है। मामले को लेकर विभागीय जांच और कार्रवाई जारी है।