लखनऊ: प्रदेश में 4700 लेखपालों के पदों को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, जानें पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में लेखपालों के पदों को लेकर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समय पर काम पूरा करने की बात भी कही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लेखपालों को संबोधित करते सीएम
लेखपालों को संबोधित करते सीएम


लखनऊः प्रदेश में लेखपालों के 4700 पदों को लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि निवेश की संभावनाओं में आपका सकारात्मक सहयोग मिले। जाति निवास व आय प्रमाणपत्र के लिए जो समय सीमा तय की गई है, उसमें वह काम पूरा हो सके। उन्होंने यह बातें नव नियुक्त लेखपालों को संबोधित करते हुए कहीं है। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: देर रात अनियंत्रित होकर पलटी जेसीबी, एक व्यक्ति की मौत व एक घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित मिशन रोजगार कार्यक्रम में नव चयनित 7720 लेखपालों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सीएम ने कहा कि 4700 पदों पर भी जल्द ही नियुक्ति पूरी की जाएगी। नई भर्तियां होने के बाद प्रदेश में लेखपालों की कमी पूरी हो जाएगी। जिससे लोगों का काम समय पर और सुगमता के साथ हो सकेगा। 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

सीएम ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक दो फीट की जगह के लिए हिंसक घटनाएं होती है। अगर हम समय पर पैमाइश करके सीमांकन कर लें तो कोई विवाद नहीं होगा। उन्होंने जाति, निवास, व आय प्रमाणपत्र को समय सीमा पर बनाने की बात भी कही।  










संबंधित समाचार