प्रदूषण नियंत्रण के लिये मोटर-वाहनों का इस्तेमाल कम करे जनता: उपेंद्र तिवारी
यूपी सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर है और इसे नियंत्रित करने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे है। प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
लखनऊ: यूपी सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा की यूपी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर है और इसे नियंत्रित करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने जनता से मोटर-वाहनों और ऐसे ही अन्य आधुनिक संसाधनों का कम से कम इस्तेमाल करने की भी अपील की, जिनसे प्रदूषण फैलता है।
यह भी पढ़ें: योगी के फरमान का असर, मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खुद ही की दफ्तर की सफाई
प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार गंभीर
यह भी पढ़ें |
यूपी बड़ी खबर: लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार ने खेतों में फसलों को जलाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि आधुनिक संसाधनों से भी प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार को कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सूबे मे सरकार बनने के बाद से अब तक साढे छह करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने जनता से भी अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने की अपील की।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से स्कूलों के बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए पूरी तरह पंजाब की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां हो रहे प्रदूषण की वजह से दिल्ली समेत समूचे एनसीआर की हवा प्रदूषित हो रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: आर्थिक तंगी और नशे की लत ने बनाया अपराधी, पहुंचे सलाखों के पीछे
यह भी पढ़ें |
यूपी में सर्पदंश के मामलों को माना जायेगा स्टेट डिजास्टर, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, जानिये पूरी डिटेल
प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर लगाम
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि कानपुर, उन्नाव, गाजियाबाद जैसे जिलों में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को तेजी से बंद किया जा रहा है। प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।