लखनऊ: कुंभ मेले की तैयारियों में जुटी सरकार, अवनीश अवस्थी ने कहा- नहीं बदलेगा ताजमहल का नाम
कुंभ मेले के मद्देनजर केंद्र सरकार, यूपी सरकार के साथ मिलकर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए इनक्रेडिबल इंडिया के नए संस्करण को प्रभावी रूप से लागू करने पर काम कर रही है। इस मौके पर यूपी पर्यटन सूचना विभागों के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने ताजमहल के नाम बदले जाने संबंधी अफवाहों पर भी विराम लगा दिया।
लखनऊ: आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर केंद्र सरकार, यूपी सरकार के साथ मिलकर पर्यटकों कि संख्या बढ़ाने के लिए इनक्रेडिबल इंडिया के नए संस्करण को प्रभावी रूप से लागू करने पर काम कर रही है। वहीं पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी भारत सरकार यूपी सरकार के साथ मिलकर पर्यटन स्थलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, मार्केटिंग करने और पर्यटकों की मंशा के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। जिससे यूपी और पूरे देश में मौजूद पर्यटन स्थलों पर आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी की जा सके।
मीडिया से बात करते हुए सूचना और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने ताजमहल के नाम बदले जाने संबंधी अफवाहों पर भी विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास इस बाबत अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है और ताजमहल का नाम बदले जाने संबंधी कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: 7 जुलाई से शुरू होगा मैंगो फूड फेस्टिवल
यूपी में बनेंगे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: यूपी से अब दिल्ली कूच करेंगे शिक्षामित्र
प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने यूपी के दुधवा उद्यान, ताजमहल जैसे चर्चित पर्यटन स्थलों का उदाहरण देते हुए बताया कि यह पर्यटन स्थल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे हैं। यही कारण है कि यूपी के इलाहाबाद में कुंभ के मौके पर राज्य सरकार पर्यटकों की तादात में इजाफा करने के लिए उनकी जरूरतों के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगी है। उन्होंने बताया कि पर्यटन ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें रोजगार की संभावनाएं होने के साथ ही देश को काफी विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर गंभीर हैं। अब यूपी में तीर्थ स्थलों पर भी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है।