VIDEO: यूपी में सवाल पूछोगे तो दर्ज होगा मुकदमा: पूर्व आईएएस ने सरकार को दिया तीखा जवाब

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार द्वारा रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ इस पूर्व अफसर ने सरकार को बेहद तीखा जबाव दिया है। जानिये, योगी सरकार के बारे में क्या बोले ये पूर्व नौकरशाह..

सूर्य प्रताप सिंह, आईएएस (रिटायर्ड) (फाइल फोटो)
सूर्य प्रताप सिंह, आईएएस (रिटायर्ड) (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले को लेकर रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर बेहद तीखा हमला किया है। अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने पर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि वे इस सरकार का अंत देख रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी करके भी अपनी बात रखी और यूपी सरकार पर जोरदार हमला किया।

रिटायर्ड आईएएस अफसर यूपी सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-  "मैं छात्रों का रोष देख रहा हूँ, मैं मज़दूरों का दर्द देख रहा हूँ, मैं मरीजों का डर देख रहा हूँ, मैं ख़राब पड़े वेंटीलेटर देख रहा हूँ, मैं सत्ता के दलालों का दंभ देख रहा हूँ, मैं नौकरशाहों की लाचारी देख रहा हूँ, मैं युवाओं की बेरोजगारी देख रहा हूँ, मैं इस सरकार का अंत देख रहा हूँ" 

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार ने रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिये..क्या है मामला

गौरतलब है कि रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत का मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में उन पर सोशल मीडिया में सरकार विरोधी भ्रामक पोस्ट करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें | यूपी बना मुकदमा प्रदेश, रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर

यह कार्रवाई सचिवालय चौकी प्रभारी की तहरीर पर महामारी एक्ट 188, 505 के तहत की गई है। 










संबंधित समाचार