UP Election: जौनपुर विधानसभा में पीठासीन अधिकारी एवं ग्राम प्रधान पर सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव के लिये हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने जौनपुर विधानसभा के कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में अंतिम चरण के मतदान के लिए कतार में वोटर्स
यूपी में अंतिम चरण के मतदान के लिए कतार में वोटर्स


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। आज 9 जिलों में 54 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने जौनपुर विधानसभा के एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी एवं ग्राम प्रधान पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने आजमगढ़ में भी फर्जी वोटिंग करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा के अंतिम चरण के लिये हो रही वोटिंग के बीच कई तरह की शिकायतें की है, जिनमें अधिकतर शिकायतें ईवीएम में खराबी और मतदान में बिलंब होने से जुड़ी हुई है। लेकिन इन सबके बीच सपा ने जौनपुर और आजमगढ़ के कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराने की शिकायत की है।

सपा ने अपने एक ट्विट में लिखा है कि जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम में खराबी, सपा ने की बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत

सपा ने इसी तरह लिखा की आजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें। 

सपा ने इसी तरह ट्विट कर लिखा कि जौनपुर जिले की ही जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-276 पर ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, संभल के चंदौसी में फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप

सपा ने एक और शिकायत में कहा कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या-37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं।










संबंधित समाचार