UP Assembly Election: सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, संभल के चंदौसी में फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिये हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने संभल के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। राज्य की 55 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक गंभीर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने ने संभल के चंदौसी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से उचित कार्रवाई और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में दो-तीन ट्विट किये हैं, जिसमें संभल के जिलाधिकारी, यूपी पुलिस और चुनाव आयोग को टैग किया गया है। सपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या-163, बूथ संख्या- 169, 170, 171, 175 फर्जी वोटिंग की शिकायत की है।
संभल जिले की विधानसभा चंदौसी-31, बूथ संख्या 171 और 175 पर फर्जी वोटिंग की शिकायत आ रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पारदर्शी निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करे। @ECISVEEP@DmSambhal@DmSambhal @sambhalpolice
यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम में खराबी, सपा ने की बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31 में ही बूथ संख्या-163 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगया हैं।
संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या 169, 170 पर फर्जी मतदान की शिकायत आ रही है चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करे @ECISVEEP @ceoup @DmSambhal @sambhalpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी में वोटिंग के बीच सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, EVM खराब होने और वोटरों पर दबाव बनाने की शिकायत
संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या-163 पर बीजेपी के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें @ECISVEEP @ceoup @DmSambhal @sambhalpolice
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने आज कई स्थाने पर वोटिंग के लिये ईवीएम मशीनों के खराब होने की भी शिकायत की।