UP: आजम खान और उनके बेटे को फिर सीतापुर जेल किया जा रहा शिफ्ट, लखनऊ के मेदांता में चल रहा था इलाज
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां और उनके बेटे को फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों बाप-बेटों का लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। पढिये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को फिर सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है। आजम खान औऱ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल से ही 9 मई को लखनऊ मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कोविड-19 होने के बाद मेदांता में दोनों का इलाज चल रहा था। लेकिन बताया जाता है कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है, जिसके बाद वापस उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल शिफ्ट कराने के लिये सीतापुर के एसडीएम समेत तमाम सुरक्षाकर्मी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस प्रशासन एंबुलेंस के साथ अस्पताल पहुंचा है। डॉक्टरों के मुताबिक आजम खान को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेदांता अस्पताल के बाहर पुलिस के अफसर भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें |
Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिये दोबारा लखनऊ किये गये रेफर
बताया जाता है कि डॉक्टरों का पैनल आजम खान और उनके बेटे स्वास्थ्य की जांच करेगा, जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल भेजने का निर्णय लिया जायेगा। हालांकि अस्पताल ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन दोनों बाप-बेटों के स्वास्थ्य में पहले की अपेक्षा अब काफी सुधार बताया जाता है।
बता दें कि आजम खान और उनके बेटे को कोविड-19 होने के बाद 9 मई को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट बाद में निगेटिव मिली। लेकिन, अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण पाया गया था। जिसके चलते उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है।
यह भी पढ़ें |
Azam Khan: आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर व हरदोई जेल भेजा गया, बोला- हो सकता एनकाउंटर