Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिये दोबारा लखनऊ किये गये रेफर
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबियत फिर खराब हो गई है। आजम खान को इलाज के लिये दोबार लखनऊ लाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत फिर खराब हो गई है। आजम खान का स्वास्थ्य खराब होने के बाद डॉक्टरों की टीम जांच और इलाज के लिये सीतापुर जेल पहुंची। खराब तबीयत को देखते हुए आजम खान को इलाज के लिये दोबारा लखनऊ रेफर किया गया है। इससे पहले 13 जुलाई को आजम खान को इलाज के बाद लखनऊ से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया था।
लखनऊ रेफर किये जाने से पहले आजम खान को सीतापुर के जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आजम खान की तबीयत अधिक खराब पाई गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिये दोबारा लखनऊ रेफर किया। अब आजम खान को लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP: आजम खान और उनके बेटे को फिर सीतापुर जेल किया जा रहा शिफ्ट, लखनऊ के मेदांता में चल रहा था इलाज
13 जुलाई को ही आजम खान को इलाज के बाद लखनऊ के अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया था। लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई है।
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद आजम खान औऱ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल से ही 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। कोविड-19 होने के बाद मेदांता में दोनों का इलाज चल रहा था। 13 जुलाई को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद दोनों को लखनऊ अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जिसके बाद वापस उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आजम खान कोरोना से जंग जीतने के करीब, ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट