सपा सांसद आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना के साथ निमोनिया भी, अस्पताल में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की हालत नाजुक बनी हुई है। निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान का इलाज जारी
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान का इलाज जारी


लखनऊ: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की हालत नाजुक बनी हुई है। राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खान को कोरोना संक्रमण के अलावा अब निमोनिया की भी शिकायत है। आजम खान कोविड-19 आइसीयू में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में है और ऑक्सिजन लेवल गिरने के कारण उनको हाई ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है।   

बता दें कि सीतापुर जेल में बन्द आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर वहां के प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्लाह को रविवार की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्ताल में भर्ती होने के बाद ही सोमवार को आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आजम खान कोरोना से जंग जीतने के करीब, ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट

लखनऊ मेदांता अस्पताल के प्रवक्ता आलोक कुमार के मुताबिक 72 वर्षीय आजम खां की स्वास्थ्य पर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। कोविड-19 निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। कोविड-19 आइसीयू में क्रिटिकल केयर टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। 

आजम खान पुत्र अब्दुल्ला खां की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। 

यह भी पढ़ें | सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, कोरोना के चलते ऑक्सिजन लेवल गिरा, ICU में शिफ्ट










संबंधित समाचार