Madhya Pradesh: भोपाल के प्राणी उद्यान में देश के सबसे बुजुर्ग भालू की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्राणी उद्यान सह पशु बचाव केंद्र में 36 वर्षीय नर ‘स्लॉथ बियर’ की मौत हो गई। उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भोपाल के प्राणी उद्यान में देश के सबसे बुजुर्ग भालू  की मौत
भोपाल के प्राणी उद्यान में देश के सबसे बुजुर्ग भालू की मौत


भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्राणी उद्यान सह पशु बचाव केंद्र में 36 वर्षीय नर ‘स्लॉथ बियर’ की मौत हो गई। उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

'स्लॉथ बियर' भालू की एक प्रजाति है जो समान्य भालू के मुकाबले धीरे चलता है।

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिड़ियाघर में भालू बचाव केंद्र संचालित करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बबलू नाम का यह जंतु देश के किसी प्राणी उद्यान में रखा गया वर्तमान में सबसे उम्रदराज भालू था।

पशुचिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा, ''बबलू की बृहस्पतिवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान सह पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र में मौत हो गई।''

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: बस पुल से गिरी, 24 लोगों की मौत; प्रधानमंत्री ने दुख जताया










संबंधित समाचार