महराजगंज: लक्ष्मीपुर में पानी के लिए तरसे ग्रामीण, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन

डीएन संवाददाता

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए लगा वाटर एटीएम वर्षो से खराब पड़ा है जिससे सैकड़ों ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

वाटर एटीएम
वाटर एटीएम


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): (Maharajganj) लक्ष्मीपुर ब्लाक (Laxmipur Block) अंतर्गत कजरी गांव (Kajri Village) में ग्रामीणों (Villagers) को शुद्ध पेयजल (Drinking Water) के लिये वाटर एटीएम (ATM) लगाया गया था। जो दो साल से खराब पड़ा है। नतीजतन सैकड़ों ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई कारवाई नहीं किया।

दो साल से धूल फांक रहा एटीएम

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि करीब दो साल पहले कजरी चौराहे पर वाटर एटीएम लगाया गया था। सिर्फ एक ही महीने बमुश्किल से पानी आया उसके बाद मशीन खराब हो गईं। उसके बाद कोई झांकने तक कोई जिम्मेदार नहीं आया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें साफ व शुद्ध जल नसीब नहीं हो पा रहा जिससे दूषित पानी पीने को गांव के लोग मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: राम भरोसे चल रही पुरन्दरपुर थाना की चौकी, सिपाही समेत चौकी इंचार्ज रहते हैं नदारद

शिकायत के बाद भी चुप्पी

ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को कई बार मौखिक शिकायत किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के लोगों को अब शुद्ध पेयजल के लिये जेब ढ़ीली करनी पड़ रही है। मजबूरन ग्रामीणों को आरो वाटर खरीदना पड़ रहा है या साधारण हैंडपंप के पानी से ही अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। 

भीषण गर्मी में बुरा हाल

यह भी पढ़ें | Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के पैसे खाने वाले ग्राम प्रधान की जांच शुरू

स्थानीय ग्रामीण विजय कुमार, रामजी, सुनीता, दुर्गावती आदि का कहना है कि भीषण गर्मी में जब पानी की सबसे अधिक जरूरत है तब वाटर एटीएम खराब है। 

बोले अधिकारी

इस संबंध में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाता हूं। वाटर एटीएम को सही करवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले।










संबंधित समाचार