Maharashtra Election: महाराष्ट्र के महाअघाड़ी में भी आपसी खटास, महायुति का कलह भी आया सामने

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने मोहरे मैदान में उतार दिये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिये मंगलवार को उम्मीदवारों (Candidate) का नामांकन पूरा गया। इसके साथ ही सियासी बिसात पर इस समर को लड़ने वाले मोहरों और चेहरों की तस्वीर भी साफ हो गई है। नोमिनेशन के बाद जहां विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की टेंशन बढ़ गई है वहीं सत्ताधारी महायुति के सहयोगी दलों का अंतर्कलह भी खुलकर सामने आ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  इंडिया गठबंधन का मनमुटाव और कांग्रेस से समाजवादी पार्टी की खटास भी उजागर हुईं हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने तीन दिन पहले आपको बताया था कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन टूट सकता है। हमने आपको ये भी बताया था कि हो न हो कांग्रेस यूपी उपचुनाव का बदला समाजवादी पार्टी से महाराष्ट्र में जरूर लेगी। आखिर हमारी ये बात सच साबित हुई। देखिये उस दिन हमने क्या कहा...   

सपा ने की थी 5 सीटों की मांग

महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए की टेंशन की मुख्य वजह भी यही है। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में अपने गठबंधन से सम्मानजनक तरीके से कम से कम पांच सीटों की उम्मीद पाले बैठी थी। कांग्रेस और एमवीए से जब सीटें नहीं मिलीं तो अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया।

सपा उम्मीदवारों द्वारा पर्चा दाखिल करने से एक ही गठबंधन यानी एमवीए के उम्मीदवार आमने-सामने आ गये हैं और सियासी समीकरण भी बदल गये हैं। एमवीए के अंदर कई सीटों पर दोस्ताना मुकाबले की स्थिति बन गई है। वहीं कई सीटों पर बागियों ने भी गठबंधन के लिये मुश्किलें पैदा कर दीं है। सपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर एमवीए के अंदर नया पेच फंसा दिया है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Polls: सपा नेता अबू आजमी के खिलाफ पुराने दोस्त नवाब मलिक क्यों उतरे मैदान में?

हालांकि सपा के मौजूदा विधायक अबु आजमी और रईस शेख महाविकास अघाड़ी के तहत ही चुनाव लड़ेंगे। यानी इन दोनों नेताओं को एमवीए का समर्थन है। लेकिन इनके अलावा सपा ने शेष सात उम्मीदवार भी उतारे हैं, जहां गठबंधन के अन्य उम्मीदवार भी खड़े हैं। माना जा रहा है कि सपा ने दबाव की राजनीति अपनाते हुए इन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

कुछ ऐसी ही स्थिति महायुति में भी बनी है। सत्ताधारी महायुति में कम से कम 10 सीटों पर या तो घटक दलों के प्रत्याशी खड़े हैं या फिर इनसे ही टूटकर कोई बागी। नतीजन महायुति को भी इन सीटों पर दोहरा मुकाबला करना पड़ेगा। पहले अपने ही घटक दल के प्रत्याशियों से और दूसरा विपक्षी एमवीए के उम्मीदवारों से। 

महायुति में अंदरखाने फूट

महायुति में जिस नाम और सीट को लेकर सबसे ज्यादा फूट देखी जा रही है, वो है पूर्व मंत्री नवाब मलिक और उनकी सीट मानखुर्द शिवाजीनगर। नवाब मलिक को एनसीपी अजीत पवार गुट ने प्रत्याशी बनाया है लेकिन सहयोगी दल भाजपा ने नवाब मलिक को समर्थन देने से मना कर दिया है। भाजपा ने नवाब मलिक पर करारा हमला भी बोला और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उनके जुड़े होने के कारण उनको टिकट देने का विरोध किया। 

4 नंवबर को हो सकता है डैमेज कंट्रोल

महाराष्ट्र के दोनों ही गठबंधनों में उपजे अंतर्कलह के लिये अब डैमेज कंट्रोल भी होने लगा है। खबर है चार नवंबर को नाम वापसी से पहले दोनों गठबंधन इस कलह को सुलझा सकते हैं। कुछ उम्मीदवारों को नाम वापसी के लिये मनाया जा सकता है। महाविकास अघाड़ी में सपा की सीटें और उनकी स्थिति भी 4 नंवबर के बाद साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Poll: अखिलेश यादव के ‘चर्खा’ दांव और ‘M’ फैक्टर से घटक दल परेशान

इस सबसे इतर दूसरी ओर महाराष्ट्र की इस सियासी गहमागहमी ने हमें ये भी बता दिया कि सिर्फ एक मिनट का फर्क सब कुछ उलटा-पुलटा कर सकता है और यही हुआ महाराष्ट्र के अनीस अहमद के साथ।

कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण अनीस अहमद ने नामांकन से ठीक एक दिन पहले बगावत कर वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी का दामन थामा और अगले दिन इसी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर वे मध्य नागपुर विधानसभा सीट से नामांकन के लिये पहुंचे। लेकिन वे निर्धारित समय से सिर्फ एक मिनट देरी से पहुंचे।

एक मिनट की देरी का हवाला देते हुए निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन हॉल का दरवाजा बंद करा दिया और अनीस नामांकन नहीं भर पाए। चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने का उनका सपना मात्र एक मिनट की देरी के कारण चकनाचूर हो गया।

महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर आज इतना ही। कल एक नये चुनावी मुद्दे के साथ हम फिर हाज़िर होंगे। तब तक मुझे दीजिये इजाज़त और आप देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज़। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार