Mainpuri News: अश्लील फोटो वायरल होने पर दलित किशोरी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में 16 वर्षीय दलित किशोरी ने अश्लील फोटो वायरल होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय दलित किशोरी ने अश्लील फोटो वायरल होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

गांव के युवक पर आरोप 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों ने इसका आरोप गांव के ही निवासी विमलेश यादव पर लगाया है। उनका कहना है कि बिमलेश किशोरी को 6 महीने से परेशान कर रहा था और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। 

किशोरी के परिजनों ने बताया कि आरोपी विमलेश यादव ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया था और उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। जब किशोरी ने आरोपी से दूरियां बढ़ाईं, तो उसने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोप है कि तमंचे के दम पर आरोपी बिमलेश यादव किशोरी पर घर से निकलते बैठते साथ चलने का दबाव बनाया करता था। इस घटना के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों में मचा कोहराम 

किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृत लड़की के पिता ने बताया कि बिमलेश यादव पिछले 6 महीने से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। इसे लेकर उन्होंने लड़के के परिवार से भी शिकायत की, लेकिन उसे रोका नहीं गया। 

एसपी सिटी का बयान 

एसपी सिटी राहुल मिठास ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करेगी। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार