सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कानपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिवार वालों से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस दौरान उन्होंने परिजनों से क्या बात की
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता के परिजनों से की मुलाकात
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पुलिस पिटाई में मौत का मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी।
अखिलेश ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग की
अखिलेश ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस रक्षा नहीं कर पा रही है बल्कि लोगों की जान ले रही है।
योगी सरकार पर जमकर बरसे
अखिलेश यादव इस दौरान योगी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हो रही है।
केस को कानपुर ट्रांसफर करके लिए कहा
अखिलेश यादव ने कहा कि डीएम, एसएसपी सबने वीडियो देखा पर कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में इस मामले की जांच संभव नहीं है इस केस को कानपुर ट्रांसफर किया जाए। साथ ही कहा कि राज्य सरकार पुलिस और अफसरों से गलत काम करवा रही है।
न्याय का भरोसा दिया
अखिलेश यादव मनीष गुप्ता की पत्नी से मिले और उन्हें न्याय का भरोसा दिया, इस दौरान मनीष गुप्ता की पत्नी बदहवास सी नजर आईं। वहीं अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ भी समय गुजारा।
योगी सरकार पर जमकर बरसे
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी की सरकार में देखने को नहीं मिला। बाबा मुख्यमंत्री होने के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। ऐसी सरकार में अगर कार्रवाई हुई होती तो मनीष गुप्ता को आज अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें