महराजगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल के सात लोगों पर केस
महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा कला गांव में दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा कला गांव में दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका के चाचा सुग्रीव दुबे ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी तीन साल पहले मुंडेरा कला निवासी शिव प्रकाश मिश्रा के साथ हुई थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया गया था।
दहेज की बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें |
Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद
परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति, ससुर, सास और अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
23 दिसंबर को विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी।
सात लोगों पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई
मृतका के पति शिव प्रकाश मिश्रा, ससुर गोविंद प्रकाश मिश्रा, सास, तीन ननद, और देवर बबलू मिश्रा समेत कुल सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।