अंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान के खिलाफ महराजगंज की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, किया ये काम

डीएन संवाददाता

बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान के विरोध में महराजगंज के कांग्रेसियों ने मोर्चा खोला और सड़क पर उतर आये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन


महराजगंज: देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर जनपद के कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में आंदोलन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान नगर के मेन चौराहे पर जाम करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कई 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का अपमान देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें | निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नही छोड़ती है और इस बार तो इसने हद ही पार कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई और समता, समानता और न्याय के शिरोधार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह दी लेकिन सत्तापक्ष को यह रास नही आयी।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में युवक ने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, अरविंद यादव, आनंद कन्नौजिया, नूर आलम, विनोद कुमार सिंह समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार