मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भूटान, संपन्न होंगे 10 बेहद अहम समझौते
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वागत के लिए भूटान के पीएम लोटे शेरिंग भी पहुंचे थे। PM नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भूटान में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर शनिवार को रवाना हुए। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र के स्वागत के लिए भूटान के पीएम लोटे शेरिंग भी पहुंचे थे। PM नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भूटान में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi welcomed by the Indian diaspora in Bhutan, at hotel Taj Tashi in Thimphu. pic.twitter.com/1PD0keJbAQ
यह भी पढ़ें | भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध को लेकर जानें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
— ANI (@ANI) August 17, 2019
मोदी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत ‘‘अपने विश्वसनीय मित्र एवं पड़ोसी’’ भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भूटान के लोग सड़कों पर निकल कर आ गए। पीएम ने सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। साथ ही पीएम ने वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
प्लास्टिक की रोक के लिए Fever FM ने चलाया अनोखा अभियान, PM Modi ने दी बधाई
Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves for a two-day state visit to Bhutan. This is PM Modi's second visit to Bhutan and the first since his re-election as the PM. pic.twitter.com/NrzIqhBlqT
— ANI (@ANI) August 17, 2019
मोदी ने भरोसा जताया था कि उनकी भूटान यात्रा ‘‘मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगी और हमारी महत्वपूर्ण दोस्ती को प्रोत्साहित करेगी तथा दोनों देशों के लोगों की प्रगति एवं समृद्ध भविष्य को और मजबूत करेगी।