Murder in Gorakhpur: युवक की निर्मम हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को युवक की बेरहमी से हुई हत्या मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक्शन मोड में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: जनपद गोला थाना क्षेत्र के खिड़कीटा दिगर गांव में  23 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मामले में नामजद सात आरोपियों में से चार को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। 

गौरतलब है कि  शनिवार सुबह 23 वर्षीय सत्यम की निर्मम हत्या की घटना सामने आई। जिसमें सत्यम् पुत्र रमानिवास का शव गेहूं के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। उसके हाथ, पैर और गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस के अनुसार सत्यम् शुक्रवार शाम को घर से निकला था।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के दोषी को अदालत ने सुनाई ये सजा

मृतक (फाइल फोटो)

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले का जांच में जुट गई। 

मामले का जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

मृतक का भाई पवन कुमार ने गांव के करीब आधा दर्जन लोगों पर पुरानी रंजिश के मद्देनजर नामजद तहरीर दी थी। 

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस 

युवक की हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण आरोपियों को कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी जानिये कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।   










संबंधित समाचार