Ranya Rao Case: रान्या राव को कोर्ट से राहत नहीं, तीसरी बार जमानत याचिका हुई नामंजूर
गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार हुई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका को बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने तीसरी बार खारिज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेंगलुरु: गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार हुई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को अदालत ने एक फिर झटका दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक्ट्रेस की जमानत याचिका को बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी है। तीसरी बार रान्या राव की जमानत नामंजूर की गई है। इससे पहले दो बार एक्ट्रेस की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पुलिस कस्टडी से हत्यारोपी फरार, कुल्हाड़ी से काटकर की थी भाई की हत्या, 2009 में पिता की भी कर चुका है हत्या
14 किलो सोना के साथ पकड़ी गई थी एक्ट्रेस
बता दें कि 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने (करीब 12.56 करोड़ रुपये मूल्य) के साथ रान्या की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद अधिकारियों ने उसके घर पर भी तलाशी ली थी, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के गोल्ड की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये बरामद किए थे। रान्या ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो 2023 से 2025 के बीच 52 बार दुबई गई थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी के चर्चित चंदन हत्याकांड में 28 दोषी करार, 6 साल बाद आया कोर्ट का फैसला