Sambhal Jama Masjid Dispute: संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले पर SC में आज सुनवाई

डीएन ब्यूरो

संभल की जामा मस्जिद में सिविल जज की ओर से सर्वे का आदेश दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संभल जामा मस्जिद विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
संभल जामा मस्जिद विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे और हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुका है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई होगी। संभल की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संभल की जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में राहुल-प्रियंका ने SC से की हस्तक्षेप की मांग

SC में सर्वेक्षण कराने के आदेश को चुनौती
संभल जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली ये एसएलपी यानी विशेष अनुमति याचिका कमेटी ऑफ शाही जामा मस्जिद संभल बनाम हरि शंकर जैन के नाम से दाखिल हुई है। संभल मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने निचली अदालत के मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के आदेश को चुनौती दी है।

याचिका में कही गई ये बात
मस्जिद समिति ने अपनी याचिका में कहा, 19 नवंबर को मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका संभल कोर्ट में दायर हुई। उसी दिन सीनियर डिविजन के सिविल जज ने मामले को सुना था।

यह भी पढ़ें | संसद में रेहान और मिराया पर टिकीं सबकी नजरें, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण में हुए शामिल

मस्जिद समिति का पक्ष सुने बिना सर्वे के एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया। एडवोकेट कमिश्नर 19 नवंबर की शाम ही सर्वे के लिए पहुंच भी गए। फिर से 24 को सर्वे हुआ। ये काम जिस तरह तेजी से हुआ, उससे लोगों में शक हो गया और वे अपने घर से बाहर निकल गए। भीड़ के उग्र हो जाने का बाद पुलिस गोलीबारी हुई और चार लोगों की मौत हो गई।

मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली सर्वे रिपोर्ट आज होगी पेश
संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन संभल स्थित चंदौसी की कोर्ट में 29 नवंबर को पहली सुनवाई होनी है। इसी दिन सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल किए जाने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है।










संबंधित समाचार