Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में राहुल-प्रियंका ने SC से की हस्तक्षेप की मांग
यूपी में रविवार को हुए संभल हिंसा मामले में सियासत तेज हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में रविवार को मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Violence) को लेकर विपक्ष ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। देश की सभी विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे को उठाया है। दोनों नेताओं ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय की अपील की है।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Jama Masjid Dispute: संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले पर SC में आज सुनवाई
जानकारी के अनुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बनी - जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।
यह भी पढ़ें |
संभल हिंसा में 2 लोगों की मौत, कई पुलिसवाले घायल, जानिये क्यों मचा बवाल
भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।
वायनाड से हाल ही में चुनाव जीतकर सांसद बनीं प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें।