School Reopen : देशभर में इस तारीख से खुलेंगे केंद्रीय और नवोदय विद्यालय, इन नियमों का करना होगा पालन
देशभर में फैली कोरोना माहामारी को लेकर महीनों से बंद स्कूल को खोलने का निर्णय लिया गया है। अब केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सगंठनों ने भी देश भर के अपने स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
नई दिल्ली: देशभर में फैली कोरोना माहामारी को लेकर महीनों से बंद स्कूल को खोलने का निर्णय लिया गया है। अब केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सगंठनों ने भी देश भर के अपने स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है।
दो नवंबर से खोला जायेगा नवोदय और केंद्रीय विद्यालय
इन स्कूलों को दो नवंबर से खोला जायेगा। लेकिन अभी सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के ही बच्चों को स्कूल आने की इजाजत दी गई है। वहीं इस दौरान जो भी स्कूल आयेंगे उन्हें सरकार की सारी गाइडलाइन को फ्लों करना होगा।
यह भी पढ़ें |
School Reopen: महीनों बाद यूपी में खुले स्कूल, जानिये, मास्क-सैनिटाइजर के साथ पहुंचे छात्रों का कैसा रहा पहला दिन
स्कूल में इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूल में पूरे समय छात्रों को मास्क पहना होगा और सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का भी पालन करना होगा। इसके साथ ही छात्रों को पानी की बोलत के साथ सैनिटाइजर लाना होगा। अभिभावकों की अनुमति का प्रमाण पत्र भी अपने पास रखना होगा।
देश भर में तककरीब 1,250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय
यह भी पढ़ें |
School Reopen: इन राज्यों में जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का करना होगा पालन
बता दें कि देश भर में तककरीब 1,250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में करीब 15 लाख छात्र पढ़ते हैं।