अखिलेश यादव ने देखिये कैसे खोला वीआईपी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास के दावों की पोल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छठ पर्व से ठीक पहले रविवार को देश की वीआईपी संसदीय क्षेत्र में विकास के दावों को लेकर भाजपा सरकार पर जबरदस्त तंज कसा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश में छठ पर्व मनाने की जोरदार तैयारियां चल रही है। नदी घाटों, तालाबों और पोखरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही छठ को लेकर खास इंतजाम किये जा रहे हैं। छठ महापर्व से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को देश की वीआईपी संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा के डबल इंजन सरकार पर जबरदस्त तंज कसा।
वाराणसी प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट है। पीएम मोदी यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। वाराणसी के विकास को लेकर पीएम मोदी के साथ ही यूपी सीएम योगी औऱ भाजपा नेताओं द्वारा खूब दावे किये जाते हैं। यूपी के विकास के लिये भी अक्सर डबल इंजन सरकार का इस्तेमाल होता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाराणसी में भाजपा सरकार के विकास के दावों को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर भी जबरदस्त तंज कसा।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का तीखा तंज- ‘शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ’, जानिये पूरा मामला
अखिलेश यादव ने विकास कार्यों से जुड़ा एक वीडियो शेयर करने के साथ अपनी पोस्ट में लिखा “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में ‘छठ पर्व’ के संदर्भ में तथाकथित डबल इंजन की भाजपा सरकार में गंगा घाट की तैयारियों का कच्चा चिट्ठा ।“
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि ‘सिल्ट तक हटी नहीं, स्ट्रीट लाइट लगी नहीं, आपदा प्रबंधन नदारद, सीवर का समाधान नहीं, भीड़-नियंत्रण व्यवस्था शून्य”।
सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि “वैसे सरकारी फ़ाइलों में सारा आवंटित बजट ख़र्च हुआ दिखाया जा चुका होगा। भाजपा राज में बस फ़ाइलें साफ़ है, बाक़ी सब जगह भ्रष्टाचार का कूड़ा करकट बिखरा हुआ है”।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में दिखा अलग नजारा, काशी विश्वनाथ की संकरी गलियों में अखिलेश यादव को देख उत्साहित हुए दुकानदार
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में ‘छठ पर्व’ के संदर्भ में तथाकथित डबल इंजन की भाजपा सरकार में गंगा घाट की तैयारियों का कच्चा चिट्ठा :
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 3, 2024
- सिल्ट तक हटी नहीं
- स्ट्रीट लाइट लगी नहीं
- आपदा प्रबंधन नदारद
- सीवर का समाधान नहीं
- भीड़-नियंत्रण व्यवस्था शून्य
वैसे सरकारी फ़ाइलों… pic.twitter.com/2IEQMhK1Cp
अखिलेश यादव ये भी लिखते हैं कि “ये पोस्ट प्रकाशित होते ही सब कुछ कैसे झटपट चुस्त-दुरुस्त हो जाएगा। देश के इतिहास में ये पहली सरकार है, जो विपक्ष के कहने पर काम करती है।“
अंत में उन्होंने तंज कसते हुआ लिखा “भाजपा सरकार आपका काम करने का समय शुरू होता है… अब!”