Sonbhadra Crime: घर में आराम से सो रहा था पूरा परिवार, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा मच गया कोहराम
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यूपी में बढ़ते जा रहे अपराधों के मामलों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। ऐसे में फिर एक बार यूपी के सोनभद्र जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए। पढ़ें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यूपी में बढ़ते जा रहे अपराधों के मामलों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है। ऐसे में फिर एक बार यूपी के सोनभद्र जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
यह है पूरा मामला
पूरा मामला सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महुआंव कला का है। यहां पर लाठी डंडे से लेस दर्जन भर हमलावरों ने अचानक कोहराम मचा दिया । जिससे हाहाकार मच गया। दरअसल शनिवार की शाम गांव में उस वक्त कोहराम मच गया ज़ब लाठी डंडे से लैस होकर दर्जन भर हमलावरों ने एक घर पर धावा बोला। धावा बोलकर परिवार की तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को पीट-पीट कर घायल कर दिया और धमकी देते हुए सभी हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों क़ो इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: यूपी के इस जिले में अचानक ये क्या हुआ, चारों तरफ धुआ ही धुआ; नजारा देख कांप गए लोग
क्यों हुआ विवाद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार क़ो परिवार के दो भाईयों के बीच भूत प्रेत के चक्कर में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई की पत्नी ने अपने मायके में सूचना दे दिया। लाठी-डंडे से लैस होकर महुआँव कला गाँव पहुँचे दर्जन भर बदमाशों ने घर में घुसकर शेष परिवार वालों पर हमला बोल दिया, जिसमें बुच्चू मौर्या (65 वर्ष) पुत्र लुरझुर, हिरावती (62 वर्ष) पत्नी बुच्चू मौर्या, मुन्ना मौर्या (36वर्ष) पुत्र बुच्चू मौर्या, कच्चन (32 वर्ष) पत्नी मुन्ना मौर्या, बुल्लु मौर्या (30वर्ष) पुत्र बुच्चू मौर्या, प्रीया (28 वर्ष) पत्नी बुल्लु मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके सभी हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची चोपन थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 नं0 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा था। घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में अचानक देर रात मचा बवाल, मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला
ग्रामीणों ने हमलावरों का बनाया वीडियो
वहीं घटना के दौरान मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने हमलावरों का वीडियो भी बना लिया। 1.36 मिनट के वीडियो में लाठी डंडे से लैस हमलावर घर का चक्कर काटते, गाली-गलौज करते और धमकी देते हुए देखे जा सकते हैं जबकि बदमाशों की पिटाई से घायल एक महिला घर के बाहर लेटी हुई पड़ी दिख रही है और एक बुजुर्ग महिला उसके आस खड़ी बचाव की गुहार लगा रही है।