Sonbhadra News: गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत पर डीएम ने लिया संज्ञान, लिया ये बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई मासूम बच्चे की मौत के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी मनरहवा बाजार में एक अवैध क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से शुक्रवार को एक मासूम की मौत हो गई थी। इस घटना पर जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए मामले का संज्ञान लिया और सीएमओ को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्लीनिक को किया सील
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिक का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी की टीम को आरोपी डॉक्टर महेश कुमार क्लीनिक पर नहीं मिला। निरीक्षण के बाद अवैध रूप से संचालित इस क्लीनिक को सील कर दिया गया। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बीजपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने लगाए आरोप
मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाकर बच्चे की जान ले ली। स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। गरीब तबके के लोग मजबूरी में इन अवैध डॉक्टरों के चंगुल में फंस जाते हैं, जिससे अक्सर गंभीर घटनाएं हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
यह घटना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछड़े इलाकों में अवैध क्लीनिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी से बाहर हैं, जिससे गरीब मरीजों को जान गंवानी पड़ रही है।
इस घटना ने जिले में अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की जरूरत को उजागर कर दिया है।