UP News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 27 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की भीड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की भीड़


सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के मदाइन गांव में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां 27 वर्षीय महिला रंजना पाण्डेय ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, महिला को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में महिला के पति दिनेश पाण्डेय और अन्य परिवारजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले गए। लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Sonbhadra: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव , क्षेत्र में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

अस्पताल में उपस्थित डॉ. फैज़ ने बताया कि रंजना पाण्डेय को इलाज के लिए लाया गया था लेकिन जांच के दौरान पता चला की महिला मृत अवस्था में है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या के लिए फांसी लगाई, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। 

इस घटना के बाद, मृतिका के परिजनों ने शव को अपने घर ले जाने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस ने उनके घर पहुंचने के तुरंत बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और मृतका के परिजनों से पूछताछ की जाएगी ताकि घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके। 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Robbery: देखिए कैसे युवक ने खुद रची लूट की साजिश, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश

गांव में इस विषय पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है और सभी लोग रंजना के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार