किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया

डीएन ब्यूरो

किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा से बहिर्गमन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सपा सदस्यों ने किया सदन से बहिर्गमन
सपा सदस्यों ने किया सदन से बहिर्गमन


लखनऊ: किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा से बहिर्गमन किया।

सपा सदस्यों ने यह मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान उठाया और सरकार से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानना चाहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इसके लिखित जवाब में किसानों के कल्याण के लिए लागू 28 योजनाओं का ब्योरा दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

सपा सदस्य पल्लवी पटेल ने एक पूरक प्रश्न पर सरकार से पूछा कि क्या इन योजनाओं से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिल रही है?

उन्होंने पूछा कि क्या सरकार उच्च गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरक को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करेगी।

सपा सदस्य मनोज कुमार पांडे ने कहा कि मंत्री ने अपने जवाब में 28 योजनाओं का जिक्र किया है, लेकिन हकीकत यह है कि महंगे बीज, खाद और सिंचाई के साथ-साथ किसान छुट्टा सांड़ों से भी परेशान हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में खेत में पानी देने गए किसान की अचानक हुई मौत, ग्रामीणों ने की सरकारी मदद की मांग

इसके जवाब में जब मंत्री शाही पिछली सरकार की तुलना में विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कहने लगे तो असंतुष्ट सपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये।










संबंधित समाचार