Amethi News: सपा कार्यकर्ताओं ने अमेठी में किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गृह मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

डीएन ब्यूरो

गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अमेठी में कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव


अमेठी: संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अमेठी में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के बयान को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करार देते हुए माफी और इस्तीफे की मांग की।

"बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर "अमित शाह माफी मांगों" और "अखिलेश यादव जिंदाबाद" के जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए भगवान समान हैं। गृह मंत्री के बयान ने न केवल बाबा साहेब का अपमान किया है, बल्कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जो उनके आदर्शों को मानते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अमित शाह के बयान के खिलाफ फूटा सपाइयों का आक्रोश, विशाल मार्च के साथ धरना प्रदर्शन

ज्ञापन में क्या कहा गया?

सपा नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा कि गृह मंत्री ने अपने बयान से न केवल बाबा साहेब का अपमान किया है, बल्कि संविधान और देश के मूल्यों का भी अनादर किया है। ज्ञापन में मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उन्हें अपने बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

आंदोलन को तेज करने की कही बात 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: 8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, जानें अहम बातें

इस घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है, और सपा ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो विरोध तेज होगा। गृह मंत्री के बयान को लेकर अमेठी ही नहीं, बल्कि देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक यह मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विपक्षी दलों ने कई जगह उनका पुतला भी फूंका और तस्वीर भी जलाई। 

विपक्षी दलों की मांग है कि अमित शाह अपने बयान को लेकर न सिर्फ माफी मांगे, बल्कि कैबिनेट मंत्रिमंडल से भी उनको बाहर कर दिया जाए। 










संबंधित समाचार