Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी, हाईकोर्ट की इन तीन पूर्व जजों को किया गया शामिल

डीएन ब्यूरो

मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में हाईकोर्ट की तीन पूर्व जजों को शामिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में हाईकोर्ट की तीन पूर्व जजों को शामिल गया है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल इस तीन-सदस्यीय जांच समिति की अध्यक्ष होंगी।

जांच कमेटी में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद से रिटायर जस्टिस गीता मित्तल, जस्टिस आशा मेनन और जस्टिस शालिनी पनसाकर जोशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: MP हाईकोर्ट जज पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पूर्व न्यायिक अधिकारी बहाल

मणिपुर हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उसका प्रयास कानून के शासन में विश्वास की भावना बहाल करना है।

इस मौके र राज्य के डीजीपी राजीव सिंह जातीय हिंसा और उठाए गए कदमों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए उच्चतम न्यायालय में पेश हुए।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर केस: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, CJI ने कहा मध्‍यस्‍थता से नहीं बनी बात










संबंधित समाचार