Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने न्याय की देवी की आंखों से खोली पट्टी

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट के पटल पर विराजमान न्याय की देवी की मूर्ती को लेकर बड़ा बदलाव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा बदलाव
सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा बदलाव


नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े न्याय के मंदिर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बहुत बड़ा बदलाव किया है। भारतीय संविधान लागू होने के 75वें वर्ष में न्याय की प्रतीक देवी की आंखों पर बंधी पट्टी हट गई है। हाथ में तलवार की जगह भी अब संविधान ने ले ली है। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय के इस कदम पर अब राजनीति शुरू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवसेना-उद्धव बालासाहेब के नेता संजय राउत ने कोर्ट के इस फैसले की आलोचना की है और भाजपा-संघ पर निशाना साधा है। 

यह भी पढ़ें | राम मंदिर केस: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, CJI ने कहा मध्‍यस्‍थता से नहीं बनी बात

न्याय की देवी की मूर्ती के आंखों से हटी पट्टी

सुप्रीम कोर्ट ने किया ये बदलाव
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बदलाव में खास भूमिका है। उनके निर्देश पर देवी की प्रतिमा बदली गई है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की लाइब्रेरी में नई प्रतिमा लगाई गई है। पहले देवी की आंखों पर पट्टी होती थी। एक हाथ में तराजू, दूसरे में सजा की प्रतीक तलवार थी।

कानून कभी अंधा नहीं होता
जस्टिस चंद्रचूड़ का मानना है कि भारत को अंग्रेजी विरासत से आगे निकलने की जरूरत है। कानून कभी अंधा नहीं होता। वह सभी को एकसमान रूप से देखता है। इसलिए न्याय की देवी का स्वरूप भी बदला जाना चाहिए। हाथ में संविधान संदेश देता है कि न्याय संविधान के अनुसार किया जाता है। दूसरे हाथ में तराजू, प्रतीक है कि कानून की नजर में सभी समान हैं।

यह भी पढ़ें | तीन तलाक कानून की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार को नोटिस

शिवसेना के यूबीटी के सांसद संजय राउत ने न्याय की देवी की आंखों से पट्टी हटाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, "न्यायालय का काम संविधान की रक्षा करना और संविधान के तहत ही न्याय करना है। लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट में क्या हो रहा है? आखिर वे न्याय की देवी के हाथों से तलवार हटाकर उसे संविधान से बदलने का फैसला कर साबित क्या करना चाहते हैं?"

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार