देखिये VIDEO, कैसे 25 किलोमीटर तक पटरी पर उलटी दौड़ी बेकाबू ट्रेन, मची दहशत-अफरातफरी

डीएन ब्यूरो

जब कोई ट्रेन बेकाबू होकर पटरियों पर उलटी दिशा में दौड़ने लगे तो मंजर कितना भयावह होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया और एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: उत्तराखंड के टनकपुर में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (505326) 25 किलोमीटर तक पटरी पर उलटी दौड़ने लगी। ट्रेन में बैठे यात्रियों से लेकर उलटी दौड़ती ट्रेन को देखने वालों में भी भारी दहशत मच गई। यात्रियों ने भी चेन खींचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रूकी। मामले की सूचना के बाद रेल अधिकारियों ने जैसे-तैसे 25 किलोमीटर बाद ट्रेन रोकी तो हादसा टल गया।  

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के टनकपुर में कल शाम पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक एक जानवर आ गया था। ट्रेन ड्राइवर द्वारा ट्रेन रोकने की कोशिश में प्रेशर पंप फट गया और ट्रेन पटरी पर उलटी दौड़ने लगी।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: 'पटरी पर क्षत-विक्षत शवों का अंबार, चारों ओर खून ही खून' यात्री ने बताया ओडिशा ट्रेन हादसे का आंखों देखा मंजर

दहशत की वजह से यात्री चेन खींचकर ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हुए। ट्रेन एक के बाद एक 9 क्रॉसिंग बैरियर को पार करती जा रही थी। 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करीब 25 किलोमीटर के बाद पटरी पर बड़े पत्थर और लकड़ी लगाकर ट्रेन को रोकने में कामयाबी मिली। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं सभी यात्रियों को बसों के जरिये उनके घर और गंतव्य तक भेजा गया। 










संबंधित समाचार