Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के खागा में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई 50 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर में सड़क हादसा
फतेहपुर में सड़क हादसा


फतेहपुर: जनपद के खागा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रही मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई 50 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान सारिका नगर घाटीपुर, ग्वालियर निवासी जगतपाल सिंह की पत्नी राधा भदौरिया के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब राधा भदौरिया अपने परिवार और करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रही थीं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ से लौट रही थार खड़े ट्रक में घुसी, 2 की मौत 3 घायल

कटोंघन टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल में उनकी बस रुकी, जहां सभी यात्री चाय-नाश्ता करने उतरे। राधा को अपना मनचाहा सामान न मिलने पर वह सड़क पार कर दूसरी तरफ की दुकान में जाने लगीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

चालक वाहन समेत फरार

गंभीर रूप से घायल राधा को तत्काल सरकारी एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी दो गाड़ियां टकराईं, एक दर्जन घायल

जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक हादसे की खबर से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य अरुण कुमार, रामा, विशाखा, शत्रुघ्न सहित अन्य रिश्तेदार शोक में डूबे हैं। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।










संबंधित समाचार