Barabanki की महिला पहुंची थाने, कहा- मेरा पति और ससुराल वाले गंदे लोग हैं, मेरे साथ...

डीएन संवाददाता

एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर आपत्तिजनक आरोप लगाए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो कोतवाली कोठी
फाइल फोटो कोतवाली कोठी


बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता मरियम निवासी थाना सुबेहा ने बताया कि उसका विवाह 13 अगस्त 2020 को कोठी क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी राजा पुत्र सत्तार खान से हुआ था। शादी में मरियम के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। शुरूआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद ससुरालीजनों का रवैया बदल गया।

दहेज में मांगी मोटरसाइकिल और घर

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में स्वच्छता अभियान में भ्रष्टाचार, कोई कार्रवाई नहीं, जानिये पूरा मामला

मरियम का आरोप है कि उसका पति राजा, सास कैसर, ससुर सत्तार खान, देवर आदिल व अफसार, जेठ सिरताज और ननद हिना, समीमा व तहमीना लगातार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। सभी लोग मोटरसाइकिल और एक घर की मांग कर रहे थे।

14 मार्च की घटना मुक़दमे में लिखी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 मार्च 2025 को सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी जान लेने की कोशिश की। हालांकि, राहगीरों और ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई। इसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और दो मासूम बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में खाद्य और पोषक तत्वों पर कार्यशाला, जानिये कैसे रहें स्वस्थ

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मरियम की तहरीर पर कोठी थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2), 351(2), दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3/4 और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019) की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार