रंगदारी नहीं देने पर विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये रंगदारी देने का एक संदेश मिला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पुणे: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये रंगदारी देने का एक संदेश मिला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी के विधायक महेश लांडगे की शिकायत के अनुसार, उनके कार्यालय के ‘हेल्पलाइन नंबर’ पर व्हाट्सएप के माध्यम से चार अप्रैल को धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें | विधायक को अपशब्द कहना और धमकी देना शख्स को पड़ा महंगा, जानें क्या हुआ

भोसरी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विधायक की शिकायत के अनुसार, पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। हमने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’’

हाल में, पुणे के भाजपा नेता गणेश बिडकर ने भी 25 लाख रुपये की रंगदारी और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली थी । इसके बाद उन्होंने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: भाजपा के दो विधायकों ने अधिकारों के उल्लंघन की विधानसभा में शिकायत की










संबंधित समाचार