Gorakhpur Crime: लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जानिये क्या हुआ बरामद

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में लूटकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त


गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसगाँव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट के मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 09 मोबाइल फोन, 700 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार थाना बांसगाँव क्षेत्र में 18 मार्च 2025 को वादी मुकदमा से मोबाइल फोन और 700 रुपये की लूट हुई थी। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों – पंचम, शिव कुमार और दीपक को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | एसओजी गोरखपुर को बड़ी सफलता, इनामिया गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एवं आपराधिक इतिहास

दीपक पुत्र जयराम (निवासी- पिडिया, थाना बांसगाँव, जनपद गोरखपुर) अभियोग संख्या 142/2025, धारा 126(2), 309(4), 317(2) थाना बांसगाँव अभियोग संख्या 144/2024, धारा 323, 504, 506 भादवि, थाना बांसगाँव अभियोग संख्या 145/2024, धारा 323, 427, 504, 506 भादवि, थाना बांसगाँव , पंचम पुत्र लालधारी (निवासी- पिडिया, थाना बांसगाँव, जनपद गोरखपुर) अभियोग संख्या 142/2025, धारा 126(2), 309(4), 317(2), थाना बांसगाँव , शिव कुमार पुत्र लालचन्द (निवासी- पिडिया, थाना बांसगाँव, जनपद गोरखपुर) ,अभियोग संख्या 142/2025, धारा 126(2), 309(4), 317(2), थाना बांसगाँव

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: ताला तोड़कर चोरी, नौषड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऐसे चढ़े हत्थे

बरामदगी के रूप में लूट का 1 मोबाइल ,चोरी की 8 मोबाइल ,700 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया हैं। 










संबंधित समाचार