यात्रा संचालकों ने चारधाम यात्रा मार्ग पर बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की
चारधाम यात्रा मार्ग पर राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्थानीय यात्रा संचालकों ने मंगलवार को यहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

हरिद्वार: चारधाम यात्रा मार्ग पर राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्थानीय यात्रा संचालकों ने मंगलवार को यहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि परिवहन विभाग चारधाम यात्रा मार्ग पर परिचालन के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर रहा है, जिससे स्थानीय यात्रा संचालकों को नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Chardham Yatra 2024: हरिद्वार और ऋषिकेश में चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है हर दिन का कोटा
हरिद्वार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, ‘‘चारधाम यात्रा शुरू होने को लेकर यात्रा संचालकों में खासा उत्साह था। लेकिन वे अब मायूस हैं, क्योंकि हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों से वाहन इस मार्ग पर परिचालन के लिए हरिद्वार आ गए हैं।’’
उन्होंने कहा, 'उनके लिए (बाहर के वाहनों) उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है। इससे स्थानीय यात्रा संचालकों को नुकसान हो रहा है। हमने अधिकारियों के सामने कई बार मामला उठाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।'
यह भी पढ़ें |
तस्वीरों में देखिए पीएम नरेन्द्र मोदी की केदारनाथ यात्रा
शर्मा ने कहा कि जब तक चारधाम मार्ग पर राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।