बर्थडे पार्टी में मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में बर्थडे पार्टी में गाने को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में बर्थडे पार्टी में गाने को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में परिजन मृतक महेंद्र का शव घर पहुंचने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे।

जिस पर सीओ और एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया था। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। इस घटना का पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में जिक्र किया है कि मृतक महेंद्र सरकारी शराब की दुकान पर शराब पीने गया था।

दुकान के ठीक सामने आरोपी परिवार के घर बर्थडे पार्टी में गाने के दौरान महिलाओं के ऊपर हूटिंग करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट में मृतक महेंद्र को गंभीर चोटें आई थी। 

यह भी पढ़ें | चौक थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात का शव, पहचान में जुटी पुलिस

घटित प्रकरण

बीते दिन दीपावली से पूर्व सेमरहनी गांव में एक व्यक्ति के घर बर्थडे पार्टी में DJ चल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे महेंद्र कुमार नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। घटना में महेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। अगली रात पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर सीओ और एसडीएम फरेंदा मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार को ले गए।

यह भी पढ़ें | पुरंदरपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, पीड़ित परिजनों का जबरदस्त बवाल, जानिये पूरा मामला

मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 0288/24 धारा 105, 110, 115 (2), 352, 351(3), 3 (5) बीएनएस 3 (1), 3 (2) (5) एससी एसटी शिवा पुत्र श्यामबिहारी, श्यामबिहारी पुत्र धनराज, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़हरा कन्हई के रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 










संबंधित समाचार