Murder in Delhi: गोवंदपुरी में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक घायल
दिल्ली के गोविंदपुरी में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गली नंबर छह की एक इमारत में पहली मंजिल पर किरायेदारों के बीच कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हुई थी। बहस बढ़ने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े में सुधीर नाम के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सुधीर के भाई 22 वर्षीय प्रेम और उनके 20 वर्षीय दोस्त सागर को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायलों को तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई, जहां प्रेम की स्थिति नाजुक बनी हुई है और सागर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें |
Murder in Delhi: मुकुंदपुर इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर युवक की हत्या
जीजा ने किया बड़ा खुलासा
घटनास्थल पर पहुंची डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मृतक सुधीर के जीजा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। मृतक के जीजा आकाश ने बताा कि यह घटना सोची समझी साजिश के तहत की गई है। इसके लिए बाहर से लड़कों को भी बुलवाया गया और हत्या को अंजाम दिया गया।
हिरासत में 4 लोग
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Chandauli: करोड़ों की चांदी और लाखों रुपये नकद बरामद, पढ़ें पूरी खबर