एक ही दिन में दो शादियां: गोरखपुर में प्रेमिका को धोखा.. फिर रचाई दूसरी लड़की से शादी

डीएन ब्यूरो

एक ही दिन में दो शादियां: प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, रात में परिवार की पसंद की दुल्हन से फेरे, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

काल्पनिक दृश्य
काल्पनिक दृश्य


गोरखपुर : गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी रचा ली। इस घटना की पूरे इलाके में जोरों पर चर्चा हो रही है और लोग इसे विश्वासघात बता रहे हैं।

सुबह प्रेमिका से कोर्ट मैरिज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवक कई सालों से एक लड़की से प्यार करता था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार इसके खिलाफ था। प्रेमी ने उसे भरोसा दिलाया और प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली।

परिवार की पसंद से रात में दूसरी शादी

यह भी पढ़ें | उधार के एक लाख रुपए मांगना पड़ा महंगा, दोस्तों ने मार डाला

उसी रात युवक ने अपने परिवार की पसंद की लड़की से धूमधाम से शादी रचा ली। प्रेमिका को जब इस धोखे की जानकारी हुई तो वह युवक के घर पहुंच गई और विरोध जताया। लेकिन युवक के परिवार ने उसे जबरन घर से निकाल दिया।

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

धोखा खायी प्रेमिका ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उसने बताया कि युवक ने प्यार और शादी का झूठा वादा कर उसे धोखा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अनोखी शादी बनी इलाके में चर्चा का विषय

यह भी पढ़ें | JDU विधायक की बहु का कमरे में शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। युवक के इस कदम से लोग हैरान हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पीड़ित लड़की को न्याय मिले। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

 










संबंधित समाचार