गोरखपुर पुलिस ने 4 फरार अपराधियों पर घोषित किया इनाम, जानें क्या है पूरा मामला
गोरखपुर पुलिस ने 4 फरार अपराधियों पर घोषित किया इनाम ,पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने चार अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहे चार अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है। ये अपराधी रामगढ़ताल, सिकरीगंज, बेलीपार और सहजनवा थानों में दर्ज मामलों में वांछित हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के मुताबित रामगढ़ताल थाना के अमरजीत पुत्र हनुमंत सिंह, जो गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार है, पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा, लाखों की लूट; महिला समेत दो गिरफ्तार
चल रहा था धोखाधड़ी के मामले में फरार
वहीं सिकरीगंज में सत्यराम यादव पुत्र राममिलन यादव, धोखाधड़ी के मामले में फरार है, पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।इसी क्रम में बेलीपार के अक्षय पुत्र मोहन, गोवध निवारण अधिनियम के मामले में फरार है, पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।सहजनवा: कमर अब्बास उर्फ कमर मिया पुत्र मेंहदी हसन, चोरी के मामले में फरार है, पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में युवक के हत्यारोपी ने जानिये पुलिस को कैसे दिया चकमा, देवरिया में गैंगस्टर के सरेंडर की कहानी