एटा में एकदम से भर भराकर गिरी छत, दादी नातिन की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के एटा में एक मकान की छत भर भराकर गिर गई। इस हादसे में दादी नातिन की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


एटा: जिले में गुरुवार को हुई भारी बारिश से एक पुरानी जर्जर छत तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गई। छत गिरने से मलबे में 6 लोग दब गये। इस घटना हादसे में एक मासूम व बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि चार घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें | यूपी में अगले 4 दिन कहीं राहत तो कहीं आफत, भारी से भारी बारिश की संभावना

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है। यहां रामगोपाल और उसका परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था। इस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ छत भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुन आस पास के घरों में सो रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मलबे के नीचे दबे 6 लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दादी होशियारी देवी और नातिन अंशिका की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 










संबंधित समाचार