CUET Results: यूजीसी 17 जुलाई तक घोषित करेगा सीयूईटी-यूजी के परिणाम, जानिये कब से होंगे एडमिशन, पढ़ें ये बड़े ऐलान
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीयूईटी-यूजी के नतीजे 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीयूईटी-यूजी के नतीजे 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले, नतीजों के 15 जुलाई तक घोषित किए जाने की उम्मीद थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगी।
यह भी पढ़ें |
यूजीसी का बड़ा आदेश, उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की शिकायतों का अब इस तरह होगा निपटारा
कुमार ने कहा, 'सीयूईटी-यूजी परिणाम 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। जब हम नतीजे घोषित करें तो इन्हें त्रुटि रहित होना चाहिए। और सीयूईटी-यूजी के प्रबंधन की जटिलता को देखें - 841 प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया, 214 विभिन्न भाषाओं में... इनके प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की कुल संख्या 1.48 लाख थी।”
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को 29 जून से एक जुलाई के बीच उत्तर पुस्तिकाओं को चुनौती देने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि करीब 25,782 चुनौतियां मिलीं जिनमें 3,886 भिन्न थीं।
कुमार ने कहा कि परिणामों को अंतिम रूप देने में समय लगता है और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा परिणाम समिति डेटा की जांच करेगी और परिणाम घोषणा की दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) का प्रयास सोमवार तक या उससे पहले परिणाम घोषित करने का है।
यह भी पढ़ें |
यूजीसी और विशेषज्ञों ने यादवपुर विवि और जामिया हमदर्द को लेकर की ये सिफारिश, जानिये प्रतिष्ठित संस्थान संबंधी मामला
इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन मिले थे, जो पिछले साल के पहले संस्करण की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।