UP News: लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत.. मचा हड़कंप, दर्जनों की हालत बिगड़ी

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के पारा इलाके में एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चे की मौत
पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चे की मौत


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर जहरीला खाना खाने से चार बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | UP में दबंगो ने मंदिर के पुजारी को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,केंद्र में करीब 20 बच्चे मंगलवार शाम अचानक बीमार हो गए और उन्हें लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल ले जाया गया। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने संवाददाताओं को बताया कि आश्रय गृह में दो लड़कियों और दो लड़कों समेत कुल चार बच्चों की मौत हो गई। इनकी उम्र 12 से 17 साल के बीच है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनका विसरा सुरक्षित रखा जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक,अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षित ने बताया कि, मंगलवार शाम को पुनर्वास केंद्र से करीब 20 बच्चों को इस अस्पताल में लाया गया था। ये सभी बच्चे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद चार बच्चों की मौत हो गई। डॉ दीक्षित ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि बाकी 16 बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, "आश्रय गृह में करीब सात बच्चों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आश्रय गृह में बच्चों की निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें | शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग










संबंधित समाचार