UP Police Exam: यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर जानिये कैसे हुआ लीक, STF ने शुरू की जांच, बड़े एक्शन की तैयारी
यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए हाल में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 को निरस्त कर दिया है। पेपर लीक के आरोपों के बाद सरकार ने ये फैसला लिया। सरकार के आदेश के बाद यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक की जांच शुरू कर दी है। मामले में अब बड़े खुलासे होने लगे हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ एसटीएफ जहां बड़े एक्शन की तैयारी में वहीं पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है। परीक्षा बोर्ड के अफसरों पर गाज गिरनी तय है। इस मामले में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले गैंग का यूपी एसआईटी टीम ने किया पर्दाफाश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि पेपर छापने वाली प्रिंटिंग कंपनी से ही पेपर लीक हुआ था। अभी तक की जांच में पता चला है कि जिस कंपनी को पेपर छापने का टेंडर जारी किया गया, वहीं से प्रश्नपत्र लीक हुआ।
अब यह जांच की जा रही है कि प्रिंटिंग कंपनी को पेपर छापने का ठेका देने के लिये क्या सारी प्रक्रियाएं अपनाई गई थीं? कंपनी को ये ठेका देने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे? क्या वह कंपनी सभी मानदंड़ों को पूरा करती थी? उसके ट्रेक रिकार्ड कैसा रहा? पेपर छापने वाली कंपनी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। जांच के बाद बोर्ड के जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी एसटीएफ ने दिखाया कमाल, फर्जी शिक्षकों का किया पर्दाफाश
इस मामले में दोषियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी एक्शन लिया जायेगा और उनकी प्रापर्टी जब्त हो सकती।
17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों ही दिन के दूसरी पाली के पेपर लीक हुए थे। भर्ती बोर्ड को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी, जिसके बाद बोर्ड ने मामले की इंटरनल जांच कराई, जिसमे माना गया कि पेपर लीक हुआ था।