यूपी एसटीएफ ने मेव गैंग को दो सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने मेव गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मेव गैंग को दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग ट्रक चलाने का काम करते हैं। असम, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से माल लोड कर अन्य प्रान्तों में ले जाते हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नरौली चौराहे के पास थाना हाईवे से गिरफ्तार किया गया है।
यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से मेव गैंग के सक्रिया होने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी को मेरठ से किया गिरफ्तार
8 दिसंबर को एसटीएफ आगरा की टीम की मथुरा में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमण कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मेव गैंग के 2 सक्रिय सदस्य आगरा से दिल्ली जाने वाले हैं। ये ट्रकों में माल लोड कराने के बाद रास्ते में ही माल को गायब कर बेच देते हैं। इनके खिलाफ थाना हाईवे जनपद मथुरा में मुकदमा संख्या 1152/2024 अभियोग पंजीकृत है।
मिली सूचना के बाद उप निरोक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार, बृजराज सिंह, विवेक कुमार सिंह और आरक्षी चालक बृजकिशोर की टीम ने थाना हीवे पुलिस को साथ लेकर 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग ट्रक चलाने का काम करते हैं। असम, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से माल लोड कर अन्य प्रान्तों में ले जाते हैं। इसी क्रम में 13 नवंबर को ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 4767 में 4 टन कोयला सुलतानपुर ले जाने के लिए लोड हुआ था। ट्रक को इन लोगों ने रास्ते में मेराजबेग सिदियादनवा जगदीशपुर मुसाफिर खाना सुलतानपुर को 250000 रुपये में बेच दिया था।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने पुरस्कार घोषित अपराधी को महराष्ट्र से किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना हाईवे, जनपद मथुरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 1152/2024 धारा 316(3) 317(2) बीएनएस में दाखिल किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 अदद आधाक कार्ड, 1 अदद पेन कार्ड, 1 अदद रजिस्ट्रेशन कार्ड, 2 अदद मोबाइल फोन, 1500 रुपये नकद, 1 अदद ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 4767 बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- हाशम पुत्र निहाला, निवासी कुटियापुर किशनगढ़ बास, अलवर राजस्थान
- शब्बीर पुत्र निहाला, निवासी कुटियापुर किशनगढ़ बास, अलवर राजस्थान